Jharkhand

एड्स जागरुकता अभियान को लेकर बैठक

बैठक करते डीडीसी

लोहरदगा, 24 सितंबर (Udaipur Kiran) । उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत की अध्यक्षता में एचआईवी एड्स जागरुकता अभियान को लेकर बैठक जिला परिषद कार्यालय स्थित सभाकक्ष में हुई। बैठक में सदर अस्पताल के एचआईवी, आईसीटीसी परामर्शदात्री डॉ अर्चना प्रसाद और सिनी के क्षेत्रीय समन्वयक ओमप्रकाश शर्मा द्वारा सितंबर और अक्टूबर माह में चलने वाले एचआईवी-एड्स जागरुकता अभियान के बारे जानकारी दी गयी।

उप विकास आयुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को इस अभियान को सफल तरीके से आयोजित करने और जागरुकता कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचाने के निर्देश दिए। उप विकास आयुक्त ने कहा कि लोगों में एड्स के प्रति के तरह की भ्रांतियां हैं और जानकारी का अभाव है। जब किसी को एड्स होता है तो वह सामाजिक रूप से बहिष्कृत कर दिया जाता है जो कि सही नहीं है। जागरुकता अभियान का नेतृत्व कक्षा 9वीं से लेकर महाविद्यालय स्तर तक के विद्यार्थियों द्वारा किया जाना चाहिए। हर विद्यालय इससे संबंधित जागरूकता रैली निकालें और विद्यालय के लिए एक नोडल पदाधिकारी भी प्रतिनियुक्त किया जाय।

बैठक में सिविल सर्जन, डीपीएम एनएचएम, श्रम अधीक्षक और सभी संबंधित विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर

Most Popular

To Top