Uttrakhand

ज्योतिर्मठ आपदा को लेकर बीकेटीसी अध्यक्ष ने की बैठक, आपदा सचिव और कमिश्नर अक्टूबर में जाएंगे ज्योतिर्मठ

बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय।

देहरादून, 24 सितंबर (Udaipur Kiran) । आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन और गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में ज्योतिर्मठ जाएंगे। वह यहां आपदा प्रभावितों व स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुनेंगे।

बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने मंगलवार को सचिवालय में आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन के साथ बैठक कर ज्योतिर्मठ आपदा को लेकर चर्चा की। बैठक में बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर सिंह पंवार भी मौजूद थे। इस दौरान बीकेटीसी अध्यक्ष ने ज्योतिर्मठ नगर के उपचारात्मक कार्यों और प्रभावितों की समस्याओं के निस्तारण के लिए तेजी से कार्य करने जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने आपदा प्रबंधन सचिव से ज्योतिर्मठ का भ्रमण कर प्रभावितों और स्थानीय लोगों के साथ बैठक आयोजित करने का सुझाव दिया। जिस पर आपदा प्रबंधन सचिव विनोद सुमन ने कहा कि वे अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय, चमोली के जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों के साथ ज्योतिर्मठ का भ्रमण कर स्थानीय लोगों के साथ बैठक करेंगे।

सचिव ने बताया कि ज्योतिर्मठ नगर की सुरक्षा के लिए शासन गंभीर है। सुरक्षा दीवार आदि के निर्माण के लिए विस्तृत योजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की जा रही है। डीपीआर तैयार होते ही सुरक्षात्मक कार्य शुरू कर दिए जायेंगे। विस्थापितों के पुनर्वास को लेकर भी स्थानीय लोगों से वार्ता कर समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है।

————-

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top