Haryana

सोनीपत: एंटी करप्शन ब्यूरो ने रिश्वत लेते दो अधिकारी गिरफ्तार किए

24 Snp-      सोनीपत:  रिश्व के आरोप में गिरफ्तार अधिकारी लाल घेरे में

सोनीपत, 24 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा

एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने सोनीपत में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कर्मचारी

भविष्य निधि संगठन के एनफोर्समेंट अधिकारी मुकेश खंडेलवाल और पीएफ विभाग के असिस्टेंट

कमिश्नर निलंजन गुप्ता को 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

आरोप

है कि दोनों अधिकारियों ने एक निजी स्कूल की पीएफ शिकायत के निपटारे के बदले 15 लाख

रुपए की मांग की थी। एडवोकेट मोहित ने मंगलवार काे बताया कि स्कूल की शिकायत का निपटारा करने के

लिए अधिकारियों ने प्रबंधक से यह रिश्वत मांगी थी, लेकिन बाद में सौदा 2 लाख रुपए में

तय हो गया। मोहित ने इस मामले की जानकारी एसीबी को दी, जिसके बाद कार्रवाई की योजना

बनाई गई। एसीबी टीम ने स्कूल प्रबंधक को रिश्वत की राशि के साथ भेजा, जिसके नोटों पर

पाउडर लगाया गया था। जैसे ही अधिकारियों ने नोट पकड़े, पाउडर उनके हाथों पर लग गया,

और टीम ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया। टीम ने दोनों आरोपियों का मेडिकल कराया। एसीबी

प्रवक्ता ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ रोहतक एंटी करप्शन ब्यूरो में केस दर्ज किया

गया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) परवाना

Most Popular

To Top