WORLD

अमेरिका में 10 लोगों के कातिल को लगातार 10 आजीवन कारावास की सजा

अमेरिका के कोलोराडो में सामूहिक गोलीबारी में मारे गए लोगों की स्मृति में 2021 में स्मारक बनवाया गया। फोटो-इंटरनेट मीडिया

वाशिंगटन, 24 सितंबर (Udaipur Kiran) । अमेरिका में कुछ साल पहले सामूहिक गोलीबारी में मारे गए 10 लोगों के गुनगहार को अदालत ने दोषसिद्धि के बाद लगातार 10 आजीवन करावास की सजा सुनाई है। यह वारदात 22 मार्च, 2021 को पश्चिमी संयुक्त राज्य अमेरिका के कोलोराडो की किंग सुपर मार्केट में हुई थी। गोलीबारी के बाद बंदूकधारी अहमद अल अलीवी अलीसा को गिरफ्तार कर लिया गया था। तब से वह सलाखों के पीछे है। इस समय वह 25 साल का है।

द न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के अनुसार, अहमद अल अलीवी अलीसा को सोमवार को हत्या का दोषी ठहराते हुए फैसला सुनाया गया। जूरी ने उसके वकीलों की इस दलील को खारिज कर दिया कि मानसिक बीमारी के कारण वह सही और गलत में अंतर नहीं कर पाता। जूरी ने फैसले से पहले करीब दो सप्ताह तक गवाहों को सुना। गोलीबारी में मारे गए सभी 10 लोगों की आयु 20 से 65 वर्ष के बीच थी।

जूरी सदस्यों ने सजा पर लगभग छह घंटे तक विचार-विमर्श किया। इसके बाद न्यायाधीश इंग्रिड एस. बैके ने अलीसा को लगातार 10 आजीवन कारावास की सजा सुनाई। अलीसा को हत्या के 10 मामलों के अलावा कई अन्य आरोपों में भी दोषी ठहराया गया।

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

Most Popular

To Top