धमतरी, 23 सितंबर (Udaipur Kiran) । श्री रूद्रेश्वर महादेव संघ समिति बांसपारा कुकरेल एवं सभी शिव भक्तों के तत्वावधान में धमतरी जिले के ग्राम पंचायत कांटाकुर्रीडीह में आयोजित शिव महापुराण कथा के चौथे दिन 23 सितंबर को कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि बिना विश्वास के परमात्मा की प्राप्ति नहीं हो सकती। भगवान शिव को प्राप्त करने का मूलमंत्र है भरोसा। भगवान शिव को प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसका मूलमंत्र भरोसा है। हमारी दृष्टि, सोच भगवान के करीब लेकर जाता है। भाग्य लिखना विधाता का काम है, लेकिन विधाता के लेख को बदलना महादेव के बस में है।
पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि जीवन का क्या ठिकाना है। आज है कल नहीं रहेंगे। आज शरीर चल रहा है, कल नहीं चलेगा। ऐसे में इंतजार हमको नहीं करना है। सोमवार, मंगलवार नहीं देखना है, जब भी समय मिले, जैसा समय मिले, भगवान शंकर की आराधना कर सकते हैं। शिव की आराधना के लिए कोई समय-सीमा नहीं है। जब भी मन करें, आराधना कर सकते हैं। देवताओं के लिए दिन तय है, लेकिन शिव के लिए नहीं है। ऐसा कोई दिन नहीं है जिस दिन शंकर की आराधना न हो। किसी निर्धारित दिन पर निर्भर न रहें, हर रोज आराधना कर सकते हैं। जिसके हाथ, पैर नहीं है, उनको भी भगवान मिल जाता है। शिव की दिल से पूजा करें। कथा सुनने के लिए कथा स्थल पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की खचाखच भीड़ थी।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा