जम्मू, 23 सितंबर हि स। केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह और जी. किशन रेड्डी ने सांसद जुगल किशोर शर्मा , भाजपा के सह प्रभारी आशीष सूद, कार्यकारी अध्यक्ष सत शर्मा , कवींद्र गुप्ता (पूर्व उप-मुख्यमंत्री), निर्मल सिंह (पूर्व उप-मुख्यमंत्री), अशोक कौल (महासचिव संगठन) और चौ. सुखनंदन (पूर्व मंत्री) की उपस्थिति में विषधारा 370 और विभाजन की विभीषिका पुस्तक का विमोचन किया।
लेखक कुलभूषण महोत्रा की इस पुस्तक में राजनीति और समाज पर इसके प्रभावों को उजागर करती है।
धारा 370 के नुकसान, दुरुपयोग और राज्य के भारत के साथ एकीकरण पर प्रभाव पर प्रकाश डालती है
धारा 370 के दुष्प्रभावों को समझने के लिए एक देशभक्त नागरिक संजी राम गुप्ता द्वारा लिखे गए नोट्स बहुत महत्वपूर्ण हैं। ये नोट्स उन्होंने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के साथ जेल में रहते हुए लिखे जिसमें उन्होंने प्रजा परिषद के ऐतिहासिक आंदोलन ‘एक विधान, एक निशान, एक प्रधान’ के दौरान पुलिस द्वारा उन पर किए गए अत्याचारों और यातनाओं के अनुभव साझा किए हैं।
ये नोट्स उर्दू में हैं और हिंदी में अनुवादित किए गए हैं। इसके अलावा उर्दू जानने वालों के लिए उर्दू भाषा में भी यह पुस्तक प्रकाशित की जा रही है।
यह पुस्तक धारा 370 के प्रभावों पर एक उत्कृष्ट कृति और ज्ञान का महत्वपूर्ण स्रोत बन गई है, जो हिंदी और उर्दू दोनों भाषाओं में उपलब्ध है।
—————
(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता