Uttar Pradesh

न्यू हॉलैंड कंपनी में कानपुर आईटीआई व डिप्लोमा के 52 बच्चों का चयन

न्यू हॉलैंड कंपनी में कानपुर आईटीआई व डिप्लोमा के 52 बच्चों का हुआ चयन

कानपुर, 23 सितंबर (Udaipur Kiran) । राजकीय आईटीआई पांडु नगर में सोमवार को आई न्यू हॉलैंड प्राइवेट लिमिटेड नोएडा की कंपनी में कुल 52 बच्चों का चयन हुआ। यह जानकारी राजकीय आईटीआई पांडु नगर के प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी प्रमोद कुमार पांडेय ने दी।

उन्होंने बताया कि उक्त कंपनी में रोजगार पाने के लिए आईटीआई और डिप्लोमा के 142 युवक एवं युवतियां शामिल हुए और अपनी कुशलता दिखाई। हालांकि कंपनी के प्रतिनिधियों ने कुल 52 बच्चों का चयन किया। चयनित हुए युवक व युवतियों को 13952 रूपये प्रतिमाह मानदेय देगी और एक समय का भोजन नि:शुल्क, खाना कैंटीन की सुविधा इसके साथ मेडिकल इंश्योरेंस आदि सुविधाएं भी कंपनी मुहैया कराएगी।

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top