Bihar

जिले में उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है स्वच्छता सेवा अभियान

स्वच्छता अभियान

सहरसा, 23 सितंबर (Udaipur Kiran) ।

स्वच्छ भारत मिशन लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत वर्तमान वर्ष में स्वच्छता ही सेवा का आयोजन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक किया जा रहा है।

इसे पूरे जिले में उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। उक्त वर्णित स्वच्छता अभियान में स्कूली बच्चों, जीविका दीदियों, स्वास्थ्य कर्मियों एवं स्थानीय आम नागरिक द्वारा बढ़ चढ़ कर भाग लिया जा रहा है।इस अभियान अंतर्गत सोमवार को प्रोग्राम पंचायत बरियाही में शिविर लगाकर सफाई कर्मियों के साथ-साथ आम लोगो का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। मध्य विद्यालय मुरली बसंतपुर, कन्या मध्य विद्यालय,पंचगछिया एवं प्रखंड सौर बाजार के विभिन्न विद्यालयों में बच्चों के द्वारा विद्यालय प्रांगण की साफ सफाई में उत्साह के साथ भाग लिया गया।उक्त अवसर पर बच्चो को साबुन से हाथ धोने,नाखून काटने एवं स्वच्छ रहने के संबंध में जागरूक किया गया।आज आयोजित स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत सलखुआ प्रखंड के कोपड़िया पंचायत में स्वच्छता परिसर की साफ सफाई,मरम्मत, रंग रोगन सौंदर्य करण का कार्य किया गया है।

साथ ही मोहनपुर पंचायत में स्थानीय जीविका दीदियो के द्वारा स्वच्छता ही सेवा विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया जिसमे बड़ी संख्या में स्थानीय आम नागरिकों की भागीदारी रही।वही सोनबरसा प्रखंड के अतलखा पंचायत में सफाई कर्मियों के नेतृत्व में आयोजित स्वच्छता अभियान में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भाग लेकर वर्तमान में क्रियान्वित अभियान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाया।अभियान अंतर्गत प्रखंड विकास पदाधिकारी सौर बाजार एवं प्रखंड समन्वयक द्वारा प्रखंड परिसर में एक पर मां के नाम के तहत वृक्षारोपण का कार्य करके पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।महिषी प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत महिषी में एएनएम, स्वच्छता कर्मियो,शिक्षको, आम नागरिकों को स्वच्छता अभियान के प्रति कृत संकल्पित किया गया।

(Udaipur Kiran) / अजय कुमार

Most Popular

To Top