Jammu & Kashmir

जनसंपर्क में आप सभी का समर्थन मुझे और भाजपा को अटूट विश्वास और ताकत दे रहा-जसरोटिया

Rajeev Jasrotia election meeting continues

कठुआ, 23 सितंबर (Udaipur Kiran) । कठुआ की जसरोटा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राजीव जसरोटिया का गांव गांव में बैठकों का दौर जारी है। सोमवार को राजीव जसरोटिया ने बरनोटी, नगरोटा, नंगल, किसान नगर सहित विभिन्न पंचायत में दौरा किया और जनता से भाजपा के पक्ष में वोट डालने की अपील की।

बैठकों में अपने संबोधन में राजीव जसरोटिया ने सबसे पहले महाराजा हरि सिंह के 129वें जन्म दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि 70 वर्षों से खानदानी राज में डोगरा समाज के अस्तित्व को मिटाया गया। वहीं भाजपा ने महाराजा हरि सिंह के सम्मान में छुट्टी मंजूर की और अपने संकल्प पत्र में श्री महाराज हरि सिंह बीमा योजना का ऐलान कर डोगरा समुदाय को असली पहचान दी है। उन्होंने कहा कि कंडी क्षेत्र में मिल रहे प्यार और आशीर्वाद ने मेरे दिल को गहराई से छू लिया है। जनसंपर्क के दौरान आप सभी का समर्थन मुझे और भाजपा को अटूट विश्वास और ताकत दे रहा है। उन्होंने कहा कि मैंने अपने कार्यकाल में कठुआ में जो विकास कार्य करवाए हैं उसे जनता भली भांति जानती है। उन्होंने कहा कि मैं जमीन से जुड़ा हुआ नेता हूं और भली भांति जसरोटा विधानसभा क्षेत्र की समस्या से अवगत हूं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से आम जनता को काफी लाभ मिला है। और आगे बहुत सारा लाभ मिलेगा, प्रधानमंत्री हमेशा गरीबों के बारे में सोचते हैं और भाजपा देश में राष्ट्रहित में कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री देश के चौमुखी विकास के लिए वचनबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि अगर आपके रहने, खाने, दवाइयां, बच्चों को पढ़ाने, आपकी सुरक्षा का जमा मोदी सरकार लेती है तो फिर आप लोगों को भी भाजपा को समर्थन देना होगा और एक अक्टूबर को अपने वोट की ताकत से भाजपा को और मजबूत करें। उन्होंने कहा कि मोदी के आने के बाद जम्मू कश्मीर एक नई दिशा की ओर बढ़ा है, इसलिए अगर जम्मू कश्मीर को तरक्की की राह पर देखना चाहते हैं तो एक बार फिर से बढ़-चढ़कर विधानसभा चुनाव में भाजपा को वोट करें। वहीं अंत में उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि आने वाली 1 अक्टूबर को परिवार सहित बूथ पर जाकर सबसे पहले वोट करें।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top