WORLD

श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति राजपक्षे पहुंचे काठमांडू, 10 दिन रहेंगे नेपाल में

श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति गोताबाया राजपक्षे पत्नी सहित काठमांडू में

काठमांडू, 23 सितंबर (Udaipur Kiran) । आज सोमवार को जिस समय कोलंबो में श्रीलंका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके का शपथग्रहण समारोह हो रहा था, ठीक उसी समय पूर्व राष्ट्रपति गोताबाया राजपक्षे का विमान काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय विमानस्थल पर उतरा। करीब दस दिनों तक नेपाल में रहने के बाद वह काठमांडू से भूटान की राजधानी थिंपू के लिए रवाना होंगे।

श्रीलंका एयरलाइंस के विमान से सोमवार को काठमांडू पहुंचे गोताबया राजपक्षे का कुछ दिन तक काठमांडू में रहने के बाद लुम्बिनी जाने का कार्यक्रम है। पता चला है कि नेपाल के एकमात्र फोर्ब्स बिलियनर उद्योगपति विनोद चौधरी के निमंत्रण पर राजपक्षे नेपाल पहुंचे हैं। विनोद चौधरी की श्रीलंका में राजपक्षे परिवार के साथ बैंक और होटल कारोबार में व्यापारिक साझेदारी है। काठमांडू में श्रीलंका दूतावास की तरफ से जानकारी दी गई कि पूर्व राष्ट्रपति राजपक्षे काठमांडू में विभिन्न बौद्ध स्तूपों का दर्शन करेंगे। दो दिनों तक लुम्बिनी में रहने के बाद पूर्व राष्ट्रपति अपने परिवार सहित चौधरी समूह के शश्वतधाम का दौरा करने जाएंगे। श्रीलंकाई दूतावास के मुताबिक करीब दस दिनों तक नेपाल में रहने के बाद वह काठमांडू से भूटान की राजधानी थिंपू के लिए रवाना होंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज दास

Most Popular

To Top