Assam

सीबीसी गुवाहाटी ने स्वच्छता ही सेवा के तहत सफाई और पौधरोपण अभियान का आयोजन किया

असमः वशिष्ठ मंदिर परिसर में सीबीसी गुवाहाटी द्वारा सफाई और वृक्षारोपण अभियान का दृश्य।

गुवाहाटी, 23 सितंबर (Udaipur Kiran) । सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत केंद्रीय संचार ब्यूरो ने चल रहे अभियान स्वच्छता ही सेवा, 2024 के अंतर्गत आज गुवाहाटी के वशिष्ठ मंदिर परिसर में सफाई और पौधरोपण अभियान चलाया।

सीबीसी गुवाहाटी के एक निजी पंजीकृत दल (पीआरटी) द्वारा एक नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया। इस पहल का उद्देश्य लोगों में अपने आस-पास के क्षेत्रों में स्वच्छता को प्राथमिकता देने के लिए जागरूकता पैदा करना था।

क्षेत्र से खरपतवार, झाड़ियां, प्लास्टिक की थैलियां, प्लास्टिक की बोतलें और अन्य कचरा साफ किया गया। नुक्कड़ नाटक ने प्रत्येक व्यक्ति के कर्तव्य पर प्रकाश डाला, जो कि अपने आस-पास के वातावरण को साफ रखना है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पूर्वोत्तर क्षेत्र के महानिदेशक के नेतृत्व में सीबीसी गुवाहाटी के कर्मचारियों और अधिकारियों ने मंदिर परिसर में सफाई और पौधरोपण अभियान चलाया।

चल रहा स्वच्छता ही सेवा एक राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान है। इस वर्ष की थीम ‘स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता’ है।

—————

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top