Chhattisgarh

नवमीं के छात्र ने स्कूल के शौचालय में फांसी लगाकर दी जान

घटना स्थल सरस्वती शिशु मंदिर के शौचालय की जांच करती पुलिस टीम।

धमतरी, 23 सितंबर (Udaipur Kiran) । स्कूल के अंदर शौचालय में कक्षा नवमीं के एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से स्कूल में हड़कंप मच गया। आत्महत्या का कारण अज्ञात है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

रूद्री पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 23 सितंबर को रूद्री थाना के करीब संचालित सरस्वती शिशु मंदिर रूद्री के शौचालय में ग्राम भोयना निवासी कक्षा नवमीं के छात्र समीर साहू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी नेहा पवार व रूद्री पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मौका मुआयना व पंचनामा के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। छात्र के आत्महत्या करने का कारण फिलहाल अज्ञात है। संस्था के प्राचार्य रामकुमार साहू ने पुलिस को बताया कि मृतक छात्र समीर साहू ग्राम भोयना निवासी था। सोमवार 23 सितंबर को वह स्कूल तो आया था, लेकिन कक्षा में नहीं था। बाहर उनकी साइकिल खड़ी हुई थी। कक्षा में वह अनुपस्थित है। दोपहर साढ़े तीन बजे जब शौचालय में गए तो देखा कि दरवाजा बंद था। स्कूल स्टाफ ने दरवाजा खोलने प्रयास किया,लेकिन नहीं खुला। तब बाहर का वेंटिलेशन से देखने की कोशिश की गईय, लेकिन कोई भी नहीं दिखा। वेंटिलेशन से बांस द्वारा शौचालय के सिटकनी को खोला गया और अंदर जाकर देखा तो छात्र समीर फांसी पर लटकता हुआ मिला। स्कूल स्टाफ ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी। उनके पिता को भी बुलाया गया। प्राचार्य ने बताया कि समीर गुमसुम रहता था और लोगों के साथ ज्यादा मेलजोल भी नहीं रखता था। लंच के समय भी अकेला ही टिफिन करता था। इस संबंध में डीएसपी नेहा पवार ने बताया छात्र के आत्महत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की जांच में जुटी हुई है। छात्र के आत्महत्या करने का कारण फिलहाल अज्ञात है।

__

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top