Assam

मुख्यमंत्री आत्मनिर्भर असम मिशन योजना के तहत 17 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन

चिरांग (असम), 23 सितंबर (Udaipur Kiran) । असम के बेरोजगार युवाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री आत्मनिर्भर असम मिशन योजना के तहत 17 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का सोमवार को उद्घाटन किया गया। चिरांग जिलांतर्गत ढालीगांव स्थित बंगाईगांव शोधनागार के आमोद-प्रमोद केंद्र में जिला औद्योगिक और वाणिज्य केंद्र (डीआईसीसी) के सौजन्य से सोमवार से 8 अक्टूबर तक 17 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है।

प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन राज्यसभा सांसद रंगौरा नार्ज़ारी, बिजनी के विधायक अजय कुमार रॉय, बीटीसी कार्यकारी सदस्य धनंजय बसुमतारी, पूर्व विधायक कमल सिंह नार्ज़ारी, जिला आयुक्त पी भास्कर रेड्डी और अन्य आमंत्रित अतिथियों ने किया।

योजना के तहत जिला औद्योगिक एवं वाणिज्य केन्द्र में 400 लाभार्थियों ने अपना नाम दर्ज कराया है। इन 17 दिनों के दौरान 100 बेरोजगार युवाओं और महिलाओं के पहले समूह को विभिन्न तकनीकी पहलुओं में व्यावहारिक और सूचनात्मक प्रशिक्षण दिया जाएगा।

————–

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top