Bihar

जिला समन्वय समिति की बैठक में बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री उपलब्ध कराने का निर्देश

बैठक करते हुए अधिकारी

कटिहार, 23 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिला समन्वय समिति की समीक्षात्मक बैठक जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में साेमवार काे एनआईसी सभागर में हुई। बैठक में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों ने भाग लिया।

जिलाधिकारी ने आपदा विभाग के अलावा शिक्षा, स्वास्थ्य, कल्याण, अल्पसंख्यक, आईसीडीएस, पशुपालन, पीएचईडी, योजना एवं विकास विभाग, मत्स्य, सहकारिता, जिला आपूर्ति, जिला पंचायती राज, उद्योग, पशुपालन, खेल, कृषि और नीति आयोग से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की।

गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण जिलाधिकारी ने आपदा विभाग को संबंधित प्रखंडों में बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री उपलब्ध कराने, मेडिकल सुविधा सुनिश्चित करने और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नाव का परिचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, जिलाधिकारी ने शिक्षा और स्वास्थ्य से संबंधित परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने पशुपालन विभाग के प्रखंड स्तर पर भवन निर्माण और पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण के लिए भी निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने नीति आयोग और अन्य संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए भी निर्देश दिए। उन्होंने जिले की विकासात्मक योजनाओं को गति देने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया।

बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए और अन्य जिला स्तरीय समन्वय समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे। इस बैठक का उद्देश्य जिले की विकासात्मक योजनाओं और समस्याओं का समाधान करना था। जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने जिले की प्रगति के लिए संबंधित विभागों के बीच समन्वय स्थापित करने पर बल दिया।

इस बैठक से जिले की विकासात्मक योजनाओं को गति मिलने की उम्मीद है। जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक से जिले की समस्याओं का समाधान होने की भी उम्मीद है।

—————

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह

Most Popular

To Top