Uttar Pradesh

जेएनसीयू के दीक्षान्त समारोह की तैयारी पूरी, भूमि पूजन के बाद हुआ रिहर्सल

दीक्षांत समारोह के लिए भूमिपूजन

बलिया, 23 सितंबर (Udaipur Kiran) ।

जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय का छठवां दीक्षान्त समारोह मंगलवार को गंगा बहुद्देशीय सभागार में होगा। विश्वविद्यालय व जिला प्रशासन द्वारा आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं।

सोमवार को कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने दीक्षान्त मंडप का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम में कोई त्रुटि न हो, इसके लिए इस समारोह का रिहर्सल भी किया गया। विद्या परिषद और कार्य परिषद के सदस्यों की शोभा यात्रा से कार्यक्रम के आरंभ से लेकर विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान करने, स्वर्ण पदक वितरण, प्राथमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों को एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों को शैक्षणिक किट वितरण आदि समस्त कार्यक्रमों का आज पूर्वाभ्यास किया गया। कुलाधिपति व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल दीक्षान्त समारोह की अध्यक्षता करेंगी। समारोह के मुख्य अतिथि डाॅ. राम चेत चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय एवं उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी होंगी। इस अवसर पर कुलसचिव एसएल पाल व वित्त अधिकारी आनंद दुबे, अशोक सिंह, डाॅ. आरएन पाण्डेय डाॅ. अखिलेश राय, डाॅ. सानंद सिंह आदि थे।

—————

(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी

Most Popular

To Top