Uttrakhand

ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

थराली में पंचायत प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण देते हुए।

गोपेश्वर, 23 सितम्बर (Udaipur Kiran) । चमोली जिले के थराली में पंचायती राज विभाग उत्तराखंड की ओर से बदरीनाथ सर्जनात्मक समिति के तत्वावधान में ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों, स्वंय सहायता समूहों का दो दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार से शुरू हो गया है।

पंचायत प्रतिनिधियों के प्रशिक्षण का विषय “महिला एवं बाल हितेषी पंचायत“ रखा गया है। जिसका उद्देश्य पंचायत प्रतिनिधियों को महिलाओं और बच्चों के विकास के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित करना है।

दो दिवसीय इस प्रशिक्षण का उद्घाटन करते हुए खंड विकास अधिकारी मोहन प्रसाद जोशी ने कहा कि पंचायतों को सशक्त करने के लिए बच्चों व महिलाओं के हित की बात आवश्यक है। बदरीनाथ सृजनात्मक समिति के मुख्य कार्यकारी एसके सती ने कहा कि सतत विकास लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पंचायतों का महिला बाल हितैषी होना आवश्यक है।

मुख्य प्रशिक्षक रमेश चंद्र थपलियाल ने कहा कि पंचायत को अपनी योजनाएं इस तरह से बननी चाहिए कि उसमें महिलाओं और बच्चों के विषय भी कार्य योजना में सम्मिलित हों। महिलाओं और बच्चों के विकास के लिए पंचायत की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य पंचायत प्रतिनिधियों को महिला एवं बाल विकास के प्रति संवेदनशील बनाना और उन्हें अपने क्षेत्र में महिलाओं और बच्चों के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित करना है।

इस मौके पर प्रशिक्षक लखपत सगोई, एडीओ पंचायत गंगा सिंह गुसाई, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी नरेश कुमार चंदोला आदि मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

Most Popular

To Top