मुंबई, 23 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश (यूपी) से नालासोपारा चरस तस्करी करने आए व्यक्ति को मीरा भायंदर-वसई विरार आयुक्तालय की पेल्हार पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 35 लाख रुपए कीमत की चरस बरामद की है। आरोपी को वसई कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे मंगलवार तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। मामले की जांच पुलिस कर रही है।
पेल्हार पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जितेंद्र वनकोटी ने बताया कि पेल्हार पुलिस स्टेशन की डिटेक्शन टीम मुंबई-अहमदाबाद महामार्ग पर गस्त कर रही थी। इस दौरान नालासोपारा फाटा स्थित उमर कंपाउंड के पास एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। पुलिस को देखकर व्यक्ति घबरा गया और वहां से भागने का प्रयास करने लगा। इससे पुलिस का शक और गहरा गया। पुलिस ने व्यक्ति को हिरासत में लेकर उसके बैग की तलाशी ली। इस दौरान बैग से 884 ग्राम चरस बरामद हुआ, जिसकी कीमत 35 लाख 36 हजार रुपए आंकी गई है। आरोपी की पहचान सुधीर कुमार शर्मा के रूप में हुई है। आरोपी को वसई कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे मंगलवार तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ का रहने वाला है। वह चरस कहां से लाया था और यहां किसे देने जा रहा था, इसकी जांच पेल्हार पुलिस कर रही है।
(Udaipur Kiran) / कुमार