– चयनित खिलाड़ी 15 दिवसीय प्रशिक्षण कैम्प के उपरांत नोएडा रवाना होंगी
मुरादाबाद, 23 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद के रामगंगा विहार स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्पोर्ट्स स्टेडियम सोनकपुर चल रहे तीन दिवसीय सीनियर वूमेंस स्टेट फुटबाल टीम हेतु चयन ट्रायल सोमवार को सम्पन्न हुआ। जिसमें 25 उत्कृष्ट सम्भावित खिलाड़ियों व 10 स्टेंडबाय खिलाड़ियों का चयन हुआ। सभी चयनित खिलाड़ी 15 दिवसीय प्रशिक्षण कैम्प के उपरांत उप्र फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित सीनियर नेशनल विमेंस फुटबाल चैम्पियनशिप में प्रतिभाग करने नोएडा रवाना होंगी।
जिला फुटबाल संघ के सचिव नासिर कमाल ने बताया कि तीन दिवसीय सीनियर वूमेंस स्टेट फुटबाल टीम हेतु फाइनल चयन ट्रायल में प्रदेश के सभी 18 मंडलों से आये प्रतिभावान खिलाड़ियों ने अपने खेल प्रदर्शन से चयनकर्ताओं पर अपना प्रभाव छोड़ा। उत्तर प्रदेश फुटबाल संघ के महासचिव मुहम्मद शाहिद की अध्यक्षता में पांच जिलों से चयनकर्ता शामिल हुए। जिसमें कानपुर से अजीत सिंह, मिर्ज़ापुर से मुहम्मद आरिफ नजमी, आगरा से बिल्लू चौहान, वाराणसी से भैरो दत्त शामिल रहे। संचालन ज़िला फुटबाल एसोसिएशन के महिला विंग की सचिव माधुरी देवी व नरेश चंद यादव ने किया।
यह खिलाड़ी हुई चयनित :
जिला फुटबाल संघ के सचिव नासिर कमाल ने बताया कि सीनियर वूमेंस स्टेट फुटबाल टीम हेतु ज्योति कुमारी, वर्षा रानी, अनाये बाई, नैनसी, पायल, सुनीता, आंचल, पुष्पा यादव, सोनाक्षी सिंह, शुरुती यादव, कविता, अंजलि, निशिता, वानी कलूचा, निगम, फरीदा अंसारी, लकी दीप, पूजा कुमारी, पिंकी कुमारी, संध्या राय, मुस्कान खान, अमिता शर्मा, प्रीति कुमारी, पार्वती यादव, चांदनी पटेल वृधी माकीघा, कीर्ति सिंह, तमन्ना, तनिष्क, पूर्ती सिंह, शालू वर्मा, शुष्मिता विश्वकर्मा, अंकिता पोद्दार, आकांक्षा सिंह, विनीता, पिंकी सिंह, सुष्मिता सिंह चयनित हुई हैं।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल