Uttar Pradesh

भीषण गर्मी से राजकीय इंटर कॉलेज की कई छात्राएं बेहोश

फ़ोटो

बाराबंकी, 23 सितंबर (Udaipur Kiran) । राजकीय इन्टर कालेज सिरौलीगौसपुर के कक्षा 9 ए की 4, कक्षा 10 की एक व कक्षा 12 की एक छात्रा भीषण गर्मी से बेहोश हो गई।सर दर्द पेट दर्द व बुखार , की दिक्कत में संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर में भर्ती करवाया गया।सूचना पर एस डी एम सिरौलीगौसपुर प्रीति सिंह संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर पंहुची डाक्टरों से बातचीत की एवं छात्राओं के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के पश्चात राजकीय इन्टर काॅलेज सिरौलीगौसपुर पहुंची।

सोमवार को करीब दोपहर राजकीय इन्टर काॅलेज सिरौलीगौसपुर में कक्षा 9 ए की हिंमांशी निवासी परसा,नैनसी पीठापुर,लाली करोरा,रुची प्यारेपुर,रेखा यादव दुर्जन पुर प्रिंयासी परसा को बेहोशी की हालत में संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर लाया गया जहां बच्चों का डाॅ. इकबाल, डाॅ. नीरज वर्मा, डाॅ. धीरेन्द्र पटेल आदि चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जा रहा। उपचार के बाद सभी बच्चों को होश आ गया था। सूचना पर पहुंची एसडीएम सिरौलीगौसपुर प्रीति सिंह अस्पताल पहुँच कर होश में आई छात्राओं से बातचीत कर राजकीय इन्टर कालेज पहुँची। छात्र-छात्राओं का कहना था कि अचानक कक्षा 9 ए की छात्राएं बेहोश हुई फिर एक कक्षा 10 में व एक कक्षा 12की छात्रा को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है जबकि कुछ बच्चों को उनके परिजन दूसरे अस्पताल को उपचार के लिए ले गये ।सीएमएस डाॅ. नीलम गुप्ता ने बताया है कि सभी बच्चों का उपचार किया जा रहा है। बच्चे होश में आ गए हैं।

(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Most Popular

To Top