Uttrakhand

पैरा लीगल स्वयंसेवियों को सिखाये आपदा के गुर

फोटो-24 एनटीएच 21-नई टिहरी में पैरा लीगल स्वयंसेवियों को आपदा प्रबंधन के गुर सिखाते एसडीआरएफ के जवान।

नई टिहरी, 23 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जनपद के पैरा लीगल स्वयंसेवकों के लिए आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण का सोमवार को समापन हुआ। प्रशिक्षण में 71 वालिएंटर्स को प्रशिक्षित कर उन्हें गांव-गांव में लोगों को लीगल सेवाओं की जानकारी देने का आह्वान किया गया।

क्रीडा सभागार में प्राधिकरण के सचिव व सीनियर सिविल जज आलोक राम त्रिपाठी ने कहा कि पैरा लीगल स्वयंसेवक ग्राउंड लेवल पर लोगों को कानूनी जानकारी देने का बेहतर माध्यम है।

सरकार की योजनाओं को अपवंचितों तक पहुंचाने में भी उनकी भूमिका महत्वपूर्ण है। कहा कि समय-समय पर उन्हें क्षमता विकास प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए। आखिरी दिन एसडीआरएफ टीम कोटी कॉलोनी की टीम ने आपदा प्रशिक्षण प्रोग्राम के तहत स्वयं सेवियों को प्राथमिक चिकित्सा, इम्प्रोवाइज तरीके से स्ट्रेचर बनाना, रोप रेस्क्यू का अभ्यास, आपदा प्रबंधन के गुर सिखाए।

विशेषज्ञों ने रेस्क्यू उपकरण का भी उन्हें परिचय दिया। इस मौके पर एसआई शैलेंद्र चमोली, विजय खरोला, अनिल नेगी, सुमित नेगी, सुमित तोमर मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / प्रदीप डबराल

Most Popular

To Top