Uttrakhand

जिलाधिकारी से नई बिजली लाइन हटाने की मांग की

फोटो कैप्शन-24 एनटीएच 23-सोमवार को टिहरी के रिंडोल गांव के ग्रामीण डीएम को ज्ञापन देने कलक्ट्रेट में पहुंचे।

नई टिहरी, 23 सितंबर (Udaipur Kiran) । ब्लाक प्रतापनगर के रिंडोल गांव के ग्रामीणों ने डीएम मयूर दीक्षित से मुलाकार कर उन्हें ज्ञापन सौंपकर नई बिछाई गई विद्युत लाइन हटाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि नई लाइन के कारण पुरानी लाइन में लगातार खराबी आ रही है। जिससे ग्रामीणों के अनियमित विद्युत आपूर्ति के चलते भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।

सोमवार को रिंडोल के ग्रामीण डीएम दीक्षित से मिले। गामीणों ने दिये ज्ञापन के माध्यम से बताया कि नई बिछी विद्युत लाइन के चलते लगातार पुरानी लाइन में खराबी आ रही है। शार्ट सर्किट होने के कारण लगातार ग्रामीण बिजली की अनियमित आपूर्ति से परेशान हैं। बार-बार उर्जा निगम के अभियंताओं को बताने के बाद भी समाधान नहीं किया जा रहा है।

ज्ञापन देने वाले ग्रामीणों में ग्राम प्रधान रोशनी देवी, महावीर प्रसाद, वीरेंद्र दत्त, दौलत राम, ललित प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद, अनंत राम, बुद्धि राम, किशोरी लाल, गणेश रतूड़ी, पंकज रतूड़ी आदि शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) / प्रदीप डबराल

Most Popular

To Top