Uttrakhand

आर्य समाज मंदिर के सामने तालाब के सौंदर्यीकरण की मांग, पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव*

हरिद्वार, 23 सितंबर (Udaipur Kiran) । निर्बल निर्धन विधिक सहायता समिति के अध्यक्ष एवं भाजपा नेता राजेश रस्तौगी ने मंगलवार को जिला मुख्यालय रोशनाबाद में जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह से मुलाकात की। उन्होंने लक्सर स्थित आर्य समाज मंदिर के सामने स्थित तालाब का सौंदर्यीकरण करने का अनुरोध किया। रस्तौगी ने सुझाव दिया कि इस प्राचीन तालाब का सौंदर्यीकरण कर इसे एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा सकता है।

भाजपा नेता ने कहा कि तालाब के आसपास बच्चों के लिए पार्क बनाया जा सकता है और नगर पालिका परिषद की ओर से बोटिंग की सुविधा प्रदान की जा सकती है, जिससे न केवल तालाब की सुंदरता बढ़ेगी बल्कि नगर पालिका परिषद को भी करोड़ों की आमदनी होगी। साथ ही, लक्सर के युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

उन्होंने यह भी बताया कि तालाब के सौंदर्यीकरण में सांसद, विधायक निधि तथा स्थानीय उद्योगों के सीएसआर फंड का उपयोग किया जा सकता है। जिलाधिकारी ने इस अनुरोध पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष को तालाब का निरीक्षण करने और कार्यवाही का आदेश दिया है।

रस्तौगी ने बताया कि निर्बल निर्धन विधिक सहायता समिति की टीम जल्द ही हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष से मुलाकात करेगी और तालाब के निरीक्षण की प्रक्रिया को तेज करने का आग्रह करेगी।

इस अवसर पर कई स्थानीय नेता और सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित थे, जिनमें मनोहर भट्ट, सोनू कश्यप, अशोक पाठक, अजय नामदेव, राहुल गर्ग, सोनू गुप्ता, उस्मान अंसारी, आशीष सागर और मोहन सैनी शामिल थे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top