Madhya Pradesh

उमरिया : डिजिटल मीटर लगाने के नाम पर हो रही अवैध वसूली

बिजली मीटर लगाने के नाम पर अवैध वसूली

उमरिया, 23 सितंबर (Udaipur Kiran) । बिजली के बिलों से पहले से ही जनता काफी परेशान हैं, अब एक नया खर्च भी झेलना पड़ रहा है, मध्य प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में डिजिटल मीटर लगाए जा रहे हैं जो कि सभी घरों में मुफ्त लगाए जाने हैं मगर ठेकेदार के कर्मचारी, आदिवासियों को मीटर के नाम पर ठग रहे हैं। इन आदिवासियों से मीटर लगाने के नाम पर मोटी फीस वसूली जा रही है।

मामला है उमरिया जिले के नगर पालिका क्षेत्र वार्ड क्रमांक 1 भंगहा का है, जहां पर पूर्णतया आदिवासी निवास करते हैं जब यहां बिजली विभाग के ठेकेदार डिजिटल मीटर लगाने पहुंचे तो डिजिटल मीटर के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। भगहा निवासी संतोष कुमार कोल ने बताया कि बिजली का मीटर लगाने जो कर्मचारी आये थे वो हम लोगों से 100 रुपये से लेकर 300 रुपये तक मीटर लगाने की फीस ले गए हैं। वहीं भंगहा निवासी सीधी सादी गरीब वृद्धा तनिया बाई कोल ने बताया कि हो गया साहब सबसे पैसा मांगते रहे हैं, कोई नही भी दिया है हमसे डेढ़ सौ रुपये ले गए हैं, वहीं जब इस संबंध में जब साईट इंजीनियर श्री शुक्ला से बात की गई तो उसने बताया कि ऐसा नहीं हो सकता, लेकिन अगर ऐसा हुआ है तो कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, वहीं जब विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों से मीडिया ने चर्चा करनी चाही तो वह बचते नजर आये।

—————

(Udaipur Kiran) / सुरेन्‍द्र त्रिपाठी

Most Popular

To Top