Uttrakhand

टॉप रैंकर्स टैलेंट प्रतियोगिता: ग्रामीण प्रतिभाओं को वैश्विक मंच पर लाने का प्रयास

प्रतियोगिता में प्रस्तुती देती छात्राएं

हरिद्वार, 23 सितंबर (Udaipur Kiran) । ग्रामीण क्षेत्र की छुपी हुई प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से आरएल फाउंडेशन और रैंकर्स न्यूज के संयुक्त तत्वावधान में प्राथमिक विद्यालय डंढ़ेड़ी में ‘कौन बनेगा टॉप रैंकर्स टैलेंट प्रतियोगिता’ का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में दौड़, कबड्डी, बैडमिंटन और डांसिंग प्रतियोगिताओं के विजेताओं को बाइटवेव इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी, डंढ़ेड़ी के उद्घाटन समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।

प्रतियोगिता का उद्देश्य खेलों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र की छिपी प्रतिभाओं को वैश्विक मंच पर पहचान दिलाना और उनके कौशल को निखारना है। दूसरे चरण में बच्चों और युवाओं ने कबड्डी, बैडमिंटन और डांसिंग में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। यह प्रतियोगिता आगामी एक महीने तक चलेगी, जिसमें एक दिन के अंतराल पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top