हिसार, 23 सितंबर (Udaipur Kiran) । राजगढ़ रोड़ स्थित गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय में रक्षा अध्ययन विभाग की ओर से शहीदी दिवस के अवसर पर पोस्टर मेंकिग का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्राचार्य डा. कृष्ण कुमार रहे। उन्होंने बताया कि देश के वीर शहीदों का योगदान हमेशा याद किया जाता है। आज की नौजवान पीढ़ी को वीर शहीदों से प्रेरणा लेकर देश के लिए काम करना चाहिए। रक्षा अध्ययन विभागाध्यक्ष डॉ. स्नेहलता ने सोमवार को बताया कि इस प्रतियोग्यता में 17 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम कराने का मुख्य उद्देश्य देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को याद करना रहा। उन्होंने बताया की इस प्रतियोगिता मे निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ. कमेलश व डॉ. सीमा ने निभाई। इस प्रतियोगिता में कल्पना प्रथम, समीर द्वितीय व गौतम व कुलदीप तृतीय रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर