Chhattisgarh

मानसून की विदाई से पहले बस्तर संभाग में भारी बारिश की  संभावना, यलो अलर्ट जारी

monsoon ki vidai se pahale

जगदलपुर, 23 सितंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में मानसून विदा होने से पहले एक बार फिर सक्रिय हो चुका है, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर में यलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों के एक दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। इसका असर रविवार काे कुछ देर बस्तर संभाग मुख्यालय में बारिश के साथ देखने काे मिला है। आज साेमवार काे भी दाेपहर में बारिश का दाैर जारी रहा। प्रदेश में 1 जून से 30 सितंबर तक मानसून सीजन होता है। सीजन के आखिरी दिन यानी 30 सितंबर तक मानसून की गतिविधियां रहेंगी। मानसून का सीजन खत्म होने में 7 दिन का समय बचा है। ऐसे में बस्तर संभाग के जिलों में बारिश के आसार हैं। बस्तर संभाग के बीजापुर में अति भारी बारिश हुई है, वहीं सुकमा में औसत से अधिक पानी बरसा है, बाकी जिलों में सामान्य बारिश हुई है।

मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर के मुताबिक सोमवार से समूचे बस्तर संभाग में बारिश की स्थिति बन रही है। विशेष रूप से दक्षिण बस्तर में झमाझम बारिश होने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार मानसून द्रोणिका माध्य समुद्र तल पर बीकानेर, गुना, सागर, बिलासपुर, चांदबाली और उसके बाद दक्षिण-पूर्व की ओर पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी तक स्थित है। दक्षिण पश्चिम मानसून, पश्चिमी राजस्थान और उससे लगे क्षेत्र में आज 23 सितंबर से विदाई होने के लिए अनुकूल परिस्थितियां बनी हुई है।

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top