फरीदाबाद, 23 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का टिकट न मिलने से नाराज निर्दलीय उम्मीदवार शारदा राठौर ने चुनाव प्रचार के दौरान एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि राज्य में टिकट चमड़ी और दमड़ी के दम पर बांटे गए हैं। यह बयान देने के बाद शारदा अब कोई भी बयान देने से बच रही हैं। हालांकि, राजनीतिक जानकार मानते हैं शारदा ने अपने इस बयान के साथ बल्लभगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार पराग शर्मा को निशाने पर लिया है। हाल ही में शारदा राठौर बल्लभगढ़ में चुनाव प्रचार के दौरान एक जनसभा को संबोधित कर रही थीं।
उन्होंने कहा था, ‘पार्टी ने मुझे टिकट नहीं दिया। मुझे अब तक यह समझ ही नहीं आया कि मेरा कसूर क्या था। लेकिन, वह कहते हैं न कि चमड़ी और दमड़ी में बहुत दम होता है। मैंने तो ईमानदारी की राजनीति करी।’ उनके बयान से अचानक सभा में बैठे कार्यकर्ताओं के भी कान खड़े हो गए। हालांकि, जब जनसभा के बाद शारदा से उनके बयान पर बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने इस बारे में बात करने से साफ इनकार कर दिया, और वह आगे बढ़ गईं।
उधर कांग्रेस उम्मीदवार पराग शर्मा पर सरेआम आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगा है। उन पर आरोप है कि उन्होंने बल्लभगढ़ के वाल्मीकि मंदिर में जनसभा का आयोजन किया, और इस दौरान कांग्रेस जिंदाबाद और पराग शर्मा जीतेगी के नारे भी लगवाए। बताया जा रहा है कि पराग शर्मा पहले मंदिर पहुंचीं, जहां उन्होंने पहले भगवान वाल्मीकि के सामने माथा टेक कर आशीर्वाद लिया। उनके साथ कांग्रेस नेता मनोज अग्रवाल और कई कार्यकर्ता नजर आए। पराग शर्मा मंदिर में ही लोगों को संबोधित करती हुई नजर आईं। चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव को देखते हुए किसी भी मंदिर, मस्जिद या गुरुद्वारे में किसी भी पार्टी की कोई सभा न करने के निर्देश जारी किए हैं। ऐसा न करने पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर