लखनऊ, 23 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सोमवार को लखनऊ के चंदर नगर स्थित 50 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय में गरीब, असहाय एवं वृद्धों की सेवा व उनके उत्तम स्वास्थ्य के उद्देश्य से निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर ब्रजेश पाठक ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार जनता को उत्तम चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। आज सेवा पखावड़ा अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के सफलतम छह वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। स्वास्थ्य शिविर में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयां दी जा रही हैं।
इस अवसर पर प्रदेश सह प्रभारी संजीव चौरसिया, भाजपा के प्रदेश महामंत्री संजय राय, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, नानक चंद लखमानी व मानसिंह समेत अन्य पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / बृजनंदन