अररिया, 23 सितम्बर (Udaipur Kiran) ।
जिला के महलगांव थाना क्षेत्र में सोमवार की अहले सुबह जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गई। मामला सोमवार सुबह करीबन साढ़े तीन बजे की बताई जाती है।जिसमें एक पक्ष की ओर से लगभग दो सौ लोगों द्वारा जबरन विवादित जमीन पर बांस लगाकर घेराव का कार्य किया जाने लगा। जिससे विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने लगी।
सूचना पर महलगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौजूद लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया,लेकिन इसी क्रम में भीड़ में शामिल असामाजिक तत्वों उग्र हो उठे और मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर हमला किया गया। जिसमें एक पुलिस पदाधिकारी के घायल होने की बात कही जा रही है।घायल पुलिस अधिकारी को पूर्णिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।एसपी अमित रंजन ने इसकी पुष्टि की है।सूचना के बाद कई थाना की पुलिस टीम के साथ वरीय पुलिस अधिकारी गांव में कैंप कर रहे हैं। विधि व्यवस्था संधारण को लेकर दंडाधिकारियों तथा पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति भारी संख्या में की गई है। गांव में स्थिति सामान्य लेकिन तनाव में बताई जा रही है।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर