मुंबई, 23 सितंबर (Udaipur Kiran) । अमरावती जिले के परतवाड़ा-धारणी रोड पर सोमवार सुबह यात्रियों से भरी एक निजी बस गहरी खाईं में गिर गई जिससे बस में सवार 50 से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं। उन्हें सेमाडोह के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस टीम मौके पर है और क्रेन की मदद से बस को बाहर निकाला जा रहा है।
पुलिस के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त निजी बस प्रतिदिन सुबह परतवाड़ा से धारणी की ओर रवाना होती है। सोमवार सुबह बस परतवाड़ा से धारणी की ओर रवाना हुई। सुबह करीब साढ़े आठ बजे जब बस सेमाडोह इलाके में पहुंची तो एक मोड़ पर ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया। कुछ ही देर में बस पुल के नीचे गहरी खाई में जा गिरी। हादसा इतना भीषण था कि बस के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और यात्रियों को खिड़कीके रास्ते बस से बाहर निकाला। हादसे में 50 से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उनमें से तीन की हालत गंभीर है और उन्हें अमरावती रेफर किया गया है।
(Udaipur Kiran) यादव