HimachalPradesh

25वीं राज्य स्तरीय हिमाचल प्रदेश वन स्पोटर्स एंड डयूटी मीट 29 सितंबर से

धर्मशाला, 22 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिला मुख्यालय धर्मशाला में 25वीं राज्य स्तरीय हिमाचल प्रदेश वन स्पोटर्स एंड डयूटी मीट का आयोजन 29 सितंबर से एक अक्टूबर तक किया जा रहा है। स्पोटर्स मीट में डायरेक्षन ऑफिस, वाइल्ड लाइफ विंग, प्रदेश के 10 वन सर्कल और हिमाचल प्रदेश फारेस्ट कारपोरेशन की 13 टीमें भाग लेंगी। सिंथेटिक एथलेटिक टै्रक और इंडोर स्टेडियम में आयोहित होने वाली स्पोटर्स मीट में एथलेक्टिस, बैडमिंटन, वालीबॉल, कबडडी, रस्साकस्सी, शतरंज के साथ सांस्कृतिक गतिविधियां शामिल रहेंगे।

इस दौरान वालीबॉल, कबडडी, बास्केटबाल और फुटबाल गेम्स भी आयोजित की जाएंगी। यही नहीं इस बार स्पोटर्स मीट में महिला कर्मियों की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए उनके लिए वालीबॉल, कबडडी, बास्केटबाल और रस्साकस्सी गेम शामिल की गई हैं। महिला व पुरुष वर्ग की मिनी मैराथन का आयोजन भी किया जाएगा। दोनों की कैटागिरी के टॉफ थ्री फिनिशर्स को कैश प्राइज और सर्टिफिकेट दिए जाएंगे। इसके अलावा जो प्रतिभागी 2 घंटे में रेस पूरी करेंगे उन्हें फिनिशिर्स सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा। स्पोटर्स मीट में चंबा, धर्मशाला, हमीरपुर, मंडी, बिलासपुर, सोलन, नाहन, कुल्लू, शिमला व रामपुर सर्कल के अतिरिक्त वाइल्ड लाइफ नार्थ, साउथ और फारेस्ट कारपोरेशन की टीमें भाग लेंगी।

25वीं राज्य स्तर की प्रदेश स्पोटर्स एंड डयूटी मीट में ओवरऑल चैंपियनशिप ट्राफी, बेस्ट एथलीट अवार्ड दिए जाएंगे। कल्चरल एंड नॉन कल्चरल इवेंट में फॉक डांस, फॉक सांग, मार्च पास्ट कम्पीटीशन भी होगा। मीट के दौरान मिनी मैराथन और क्विज कम्पीटीशन का आयोजन 28 सितंबर को किया जाएगा। मीट में भाग लेने के लिए वन विभाग की टीमों को 25 सितंबर तक अपना रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करवाना होगा।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top