– 233 पाई गईं सही
सोनीपत, 22 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने बताया
कि विधानसभा चुनाव के दौरान सी-विजिल ऐप पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन से जुड़ी शिकायतों
का 100 मिनट के भीतर निपटारा किया जा रहा है। ऐप पर ऑडियो, वीडियो और फोटो अपलोड करने
की सुविधा है, जिससे शिकायतें दर्ज की जा सकती हैं। रविवार काे जारी जानकारी में उन्हाेंने बताया कि 16 अगस्त से 22 सितंबर 2024 तक, सोनीपत जिले में सी-विजिल
ऐप पर 249 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। इनमें से 233 शिकायतों को रिटर्निंग और सहायक
रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा सही पाया गया और उन पर नियमानुसार कार्रवाई की गई। डॉ.
कुमार ने बताया कि इस ऐप के माध्यम से कोई भी व्यक्ति या राजनीतिक दल आदर्श आचार संहिता
के उल्लंघन की शिकायत कर सकता है। चुनाव के दौरान किसी भी समय शिकायत दर्ज की जा सकती
है। सभी अधिकारी सी-विजिल से जुड़े हुए हैं और चुनावी गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं
ताकि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होने पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।
—————
(Udaipur Kiran) परवाना