Chhattisgarh

युवा कांग्रेस व एनएसयूआई ने गृहमंत्री विजय शर्मा से इस्तीफे की मांग की

युवा कांग्रेस ज़िला कोरबा एव एनएसयूआई ने गृहमंत्री विजय शर्मा को सदबुद्धि देने की कामना करते हुए करवाया सदबुद्धि यज्ञ

कोरबा, 22 सितंबर (Udaipur Kiran) । युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं द्वारा आज रविवार को युवा कांग्रेस ज़िला महासचिव मधुसूदन दास एव एनएसयूआई ज़िलाध्यक्ष दीपक वर्मा के संयुक्त नेतृत्व में टीपीनगर चौक में कवर्धा में पुलिस की प्रताड़ना से युवक प्रशांत साहू के मौत मामले में तत्कालीन एसपी अभिषेक पल्लव को प्रमोशन देने पर प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा को सदबुद्धि देने की कामना करते हुए सदबुद्धि यज्ञ करवा कर विरोध दर्ज करवाया गया। साथ ही साथ गृहमंत्री विजय शर्मा से इस्तीफ़े की माँग की गई।

इस अवसर पर युवा कांग्रेस ज़िला महासचिव मधुसूदन दास ने कहा कि, प्रशांत साहू की पुलिस हिरासत में मौत के बाद से ही पुलिस मामले की लीपापोती में जुट गई थी। यही वजह है कि जिला जेल में प्रशांत की मौत के बाद बिना पंचनामा के शव को जिला अस्पताल के शव गृह में लाकर रख दिया गया था और पूरी तैयारी थी रातों रात शव को ठिकाने लगवा दिया जाए। लेकिन इसकी जानकारी एन मौके पर कांग्रेस व साहू समाज को मिल गई और पुलिस की बर्बरता, क्रूरता सामने आ गई। अब प्रदेश के गृह मंत्री जांच की बात कर रहे हैं। लेकिन समझ से परे है कि आखिर जांच किस बात की जा रही है। क्या लोहारीडीह आगजनी व हत्याकाण्ड में जांच के बाद ग्रामीणों की गिरफ्तारी की गई थी। उस समय तो पुलिस, ग्रामीण महिला, पुरूष युवाओं यहां तक नाबालिको तक को जानवारों की की तरह मारते पीटते और घसीटते गिरफ्तार कर रेंगाखार जंगल ले आई थी। जहां शराब के नशे में धुत्त होकर पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों ने पूरी रात उनके साथ जानलेवा पिटाई की। पुलिस की इसी पिटाई से गंभीर रूप से घायल ग्रामीण प्रशांत साहू की जिला जेल में मौत हो गई। इसके अलावा एसपी अभिषेक पल्लव के ऊपर कार्यवाही करने के बजाए उनके प्रमोशन का तोहफ़ा दिया जा रहा है इससे साफ़ प्रतीत होता है कि बीजेपी सरकार कि यह मिलीजुली हरकत है और हकीकत ये है कि आज प्रदेश के गृह मंत्री लोगों के जवाब देने की स्थिति में नहीं है।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top