Assam

हाथी के हमले में एक की मौत

पश्चिम कार्बी आंगलोंग (असम), 22 सितंबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम कार्बी अंगलोंग जिले के हवाईपुर में जंगली हाथी ने आज एक व्यक्ति की जान ले ली।

वन विभाग के मुताबिक, बीती रात एक जंगली हाथी के हमले में परशुराम चौहा की मौके पर मौत हो गई। वह जिरिबासा के भेतापाड़ा का रहने वाला था। घटना हवाईपुर पांचाली बाजार से घर लौटते समय जिरिबासा मेरी स्कूल के पास हुई। सूचना मिलते ही मौके पर वन अधिकारी पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। इस संबंध में पुलिस ने एक प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top