नई टिहरी, 22 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी ने एनएच 707 के चंबा-टिहरी मोटर मार्ग पर चल रहे नाली निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया । इस दौरान गुणवत्ताविहीन कार्य सामने आने पर जिलाधिकारी ने खासी नाराजगी जाहिर करते हुए निर्माण कार्यों में सुधार लाने के कड़े निर्देश दिये।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने निर्माण सामग्री का नमूना लेकर जांच के लिए ईई लोनिवि टिहरी को भेजा। इसके साथ ही एनएच 707 के अभियंताओं को निर्माण कामों की गुणवत्ता बनाये रखने के साथ ही जगह-जगह सड़क पर मलबे हो हटाने के भी निर्देश दिये। एनएच 707 में इन दिनों चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को कई लोगों ने जिलाधिकारी से शिकायत भी की थी।
(Udaipur Kiran) / प्रदीप डबराल