Uttrakhand

सोलानी नदी पुल निर्माण न होने पर विधायक की शव यात्रा निकाल प्रदर्शन

प्रदर्शन करते हुए मोर्चा के लोग

हरिद्वार, 22 सितंबर (Udaipur Kiran) । रुड़की में सोलानी नदी पुल के निर्माण और नगर की अन्य समस्याओं को लेकर लोकतांत्रिक जन मोर्चा ने नगर विधायक प्रदीप बत्रा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए उनकी प्रतीकात्मक शव यात्रा निकाली। मलकपुर चुंगी स्थित स्टेट बैंक्विट हॉल से शुरू हुई यह यात्रा सोलानी नदी पुल तक पहुंची, जहां प्रदर्शनकारियों ने प्रतीकात्मक अर्थी को आग लगाई और विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

लोकतांत्रिक जन मोर्चा के संयोजक सुभाष सैनी ने कहा कि विधायक प्रदीप बत्रा पिछले 15 सालों से क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, लेकिन विकास कार्य धरातल पर दिखाई नहीं दे रहे। उन्होंने कहा कि सोलानी नदी का पुल पिछले डेढ़ वर्ष से क्षतिग्रस्त है, जिससे लोगों को भारी असुविधा हो रही है, लेकिन विधायक इस समस्या के समाधान के प्रति उदासीन हैं।

कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष नीरज सैनी ने आरोप लगाया कि विधायक ने केवल अपना विकास किया है, जबकि शहर की सड़कें खस्ताहाल हैं और जनता बुनियादी समस्याओं से जूझ रही है। किसान कांग्रेस महानगर अध्यक्ष श्रवण गोस्वामी ने कहा कि नगर में जलभराव की समस्या भी वर्षों से बनी हुई है, लेकिन इस दिशा में भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

इस विरोध प्रदर्शन में चौधरी ऋषिपाल सैनी, राव शेर मोहम्मद, धर्मपाल सिंह, कलीम खान, शिवा कुमार, विकास शर्मा, पूर्व सांसद हरपाल शर्मा सहित अन्य कई प्रमुख लोग शामिल थे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top