बंगाईगांव (असम), 22 सितंबर (Udaipur Kiran) । बंगाईगांव में ड्रग्स की तस्करी के आरोप में पुलिस ने एक छात्र को गिरफ्तार किया है। जब्त की गई हेरोइन की मात्रा लगभग 9.23 ग्राम है। आरोपित को पुलिस अभयापुरी पुलिस थाने ले गयी, जहां पर उससे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक बीती रात बंगाईगांव जिले के अभयापुरी के केरखाबारी में पुलिस द्वारा चलाए गये एंटी-ड्रग्स अभियान में एक ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार करने के साथ ही एक बाइक (एएस-19एच-7047) सहित आठ संदिग्ध हेरोइन भरे प्लास्टिक के छोटे-छोटे कंटरों को जब्त किए गए। तस्कर की पहचान बरखोला निवासी अब्दुल मतिन के रूप में की गयी है। अब्दुल मतिन का कहना है कि वह बंगाईगांव जिले के तुलुटिंगिया स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय कॉलेज का छात्र है।
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय