HEADLINES

परिवर्तन यात्रा में शामिल होने आये राजनाथ व शिवराज का हेलीकॉप्टर समय से टेक ऑफ नहीं कर पाया, सड़क मार्ग से गये वाराणसी

केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह व शिवराज सिंह चौहान

सोनभद्र, 21 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के बार्डर से दस किलोमीटर दूर झारखंड राज्य के नगर उंटारी में भाजपा के परिवर्तन यात्रा में शामिल होने आये रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का हेलीकॉप्टर समय पर टेक ऑफ नहीं करने के कारण दोनों मंत्री सड़क मार्ग से सोनभद्र होते हुए वाराणसी बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंच रहे हैं। बाबतपुर एयरपोर्ट से दोनों मंत्री दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

पुलिस सूत्रों के अनुसार सोनभद्र जिले के सीमा से 10 किलोमीटर दूर झारखंड प्रांत के नगर उटारी में शनिवार को भाजपा के परिवर्तन यात्रा का कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान हेलीकॉप्टर से आये हुए थे। कार्यक्रम खत्म होने के बाद दोनों केन्द्रीय मंत्री हेलीपैड स्थल पर पहुंचे लेकिन हेलीकॉप्टर का इंधन खत्म होने के कारण वह टेक ऑफ नहीं कर पाया। दोनो केंद्रीय मंत्री एक घंटा 10 मिनट तक अनुमंडल कार्यालय में बैठे रहे। उसके बाद यह तय हुआ कि वह लोग सड़क मार्ग से सोनभद्र होते हुए वाराणसी बाबतपुर एयरपोर्ट जाएंगे और वहां के दिल्ली के लिए रवाना होंगे। शाम 05:54 मिनट पर सड़क के रास्ते दोनो मंत्री वाराणसी के लिए रवाना हुए। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि कुछ प्रॉब्लम के कारण सड़क के रास्ते जाना पड़ा है। विधायक भानू प्रताप शाही ने बताया कि मेदनीनगर में जाम के कारण उनके हेलीकॉप्टर का ईंधन समय से नही आ पाया जिसके कारण यह समस्या आयी। रविवार को रक्षा मंत्री का जम्मू में कई कार्यक्रम है, जिसके कारण रात में रुकने की जगह उन्होंने सड़क मार्ग से वाराणसी जाने का फैसला लिया। रांची में मौजूद वायुसेना का एयर क्राफ्ट वाराणसी जायेगा। सोनभद्र जनपद आने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका काफिला रोककर जोरदार स्वागत किया। दोनों केन्द्रीय मंत्री ने कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार करते हुए आगे निकल गए। राबर्ट्सगंज सर्किट हाउस में दोनों केन्द्रीय मंत्री कुछ देर रुके फिर 08:30 बजे वह वाराणसी एयरपोर्ट के लिए निकल गए।

—————

(Udaipur Kiran) / पीयूष त्रिपाठी

Most Popular

To Top