Chhattisgarh

साहू समाज के युवा प्रकोष्ठ को पुलिस ने गृहमंत्री का पुतला दहन करने से रोका

साहू समाज के युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी व सदस्यों से गृहमंत्री का पुतला छीनती पुलिस।

धमतरी, 21 सितंबर (Udaipur Kiran) ।कवर्धा कांड को लेकर साहू समाज में भारी आक्रोश है।शनिवार 21 सितंबर को साहू समाज के युवा प्रकोष्ठ ने प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा का पुतला जलाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने छीना झपटी कर पुतला छीन लिया। इससे समाज के युवकों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ भारी नाराजगी है।

दोपहर करीब एक बजे कवर्धा कांड के विरोध में साहू समाज के युवाओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। युवा प्रकोष्ठ के महामंत्री राजेन्द्र साहू, संगठन मंत्री उपेन्द्र साहू ने कहा कि साहू समाज से आने वाले प्रशांत साहू का पुलिस प्रशासन द्वारा बेहरमी से मारपीट करने से उनकी मौत हुई है, जो निंदनीय है। इससे साहू समाज में आक्रोश व्याप्त है। मृतक के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए एवं प्रशांत साहू की हत्या के विरोध में समाज के युवकों ने जब प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा का पुतला फूंकने की कोशिश की, तो पुलिस ने पुतला छीन लिया।

युवा रोहित साहू, शैलेन्द्र साहू का कहना है कि प्रदेश में भाजपा सरकार के गृहमंत्री अपने गृह जिले में पुलिस प्रशासन को सम्हाल नहीं पा रही है, तो वह पूरे प्रदेश की लोगों की रक्षा कैसे कर पाएगी। इसमें कोई संदेह नहीं है कि जब से भाजपा सरकार बनी है, तब से लगातार साहू समाज के लोगों को टार्गेट करके परेशान किया जा रहा है। आए दिन साहू समाज के युवाओं पर अत्याचार हो रहे हैं। हर जगह समाज के लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है। उनका कहना है कि अभी कवर्धा जिले में साहू समाज के लोगों पर हुई घटना कोई सामान्य घटना नहीं है। इसमें शासन-प्रशासन पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है और अपने नाकामी को छुपा रही है।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top