Uttrakhand

प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान के तहत चुने गए हरिद्वार के चार गांव, आधारभूत ढ़ांचे का होगा विस्तार

जिलाधिकारी हरिद्वार

हरिद्वार, 21 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान के तहत जनपद हरिद्वार के चार गांवों को चुना गया है। अभियान के तहत अगले पांच वर्षों में जनजातीय बाहुल्य ग्रामों में आधारभूत ढ़ांचे का विस्तार, वित्तीय सशक्तिकरण, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्वस्थ जीवनशैली आदि को बढ़ावा दिया जाएगा।

जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत लालढ़ांग के ग्राम लालढ़ांग, रसूलपूर मीठीबेरी के ग्राम रसूलपुर मीठीबेरी, समसपुर कटेवड के ग्राम जसपुर चमरिया तथा गैण्डीखाता के ग्राम गैण्डीखाता का चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार बुक्सा आबादी के 2838 व्यक्ति लाभांवित होंगे। भारत सरकार द्वारा स्वीकृत की गई प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान के तहत देश के 549 जनपदों के 2740 विकास खण्डों के 63 हजार से अधिक जनजातीय बाहुल्य ग्रामों में निवासरत पांच करोड़ से ज्यादा जनजातीय जनों को लाभांवित किया जायेगा। मिशन के तहत 17 विभागों के 25 इन्टरवेंशन के माध्यम से कमजोर जनजातीय समूहों का विकास किया जायेगा।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top