Haryana

सोनीपत: शेयर मार्केट में लाखाें की ठगी मामले में चार गिरफ्तार

सांकेतिक फाेटाे साइबर क्राइम

सोनीपत, 21 सितंबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत पुलिस ने 60 लाख रुपये की ठगी के मामले में चार आरोपियों प्रदीप, विवेक, महिपाल, और जितेंद्र

को राजस्थान के जोधपुर और नागौर से गिरफ्तार किया गया है।

30 अगस्त 2024 को नैन्सी नामक महिला ने साइबर थाना में शिकायत

दर्ज करवाई। उसने बताया कि 19 जून 2024 को उसे एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया था, जहां शेयर मार्केट के नाम पर निवेश का लालच दिया गया। शुरुआत

में कुछ अच्छे रिटर्न के झांसे में आकर नैन्सी ने पैसे निवेश किए। बाद में उन्हें शेयर खरीदने और एक फर्जी ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा गया। 26 जुलाई को 50,000 रुपये का न्यूनतम निवेश करने के बाद

नैन्सी धीरे-धीरे 60 लाख रुपये तक निवेश कर चुकी थीं। जब उसने पैसे वापस मांगे, तो

उसे और 40 लाख रुपये जमा करने के लिए कहा गया।

इस मामले में साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक बसंत कुमार की टीम

ने आरोपियों को राजस्थान से गिरफ्तार किया। पुलिस ने 3.10 लाख रुपये की राशि बरामद

की, जबकि 1.40 लाख रुपये बैंक में फ्रीज कराए गए हैं। पूछताछ के बाद आरोपियों को न्यायिक

हिरासत में भेज दिया गया। डीसीपी प्रबीना पी. आईपीएस ने नागरिकों को साइबर अपराध से

बचने के लिए अनजान लिंक पर क्लिक न करने और केवल सत्यापित ऐप्स का उपयोग करने की सलाह

दी। साइबर अपराध का शिकार होने पर तुरंत पुलिस स्टेशन या साइबर हेल्पलाइन 1930 पर संपर्क

करने की अपील की गई है।

—————

(Udaipur Kiran) परवाना

Most Popular

To Top