Uttar Pradesh

जीते जी रक्तदान और जाते-जाते नेत्रदान का संकल्प लें : सरदार गुरविंदर सिंह

एनसीसी के वार्षिक प्रशिक्षण कैंप में कैडेट्स को रक्तदान व नेत्रदान के बारे में जागरूक करते सरदार गुरविंदर सिंह।

मुरादाबाद, 21 सितम्बर (Udaipur Kiran) । चेतन चौहान मंडलीय होमगार्ड प्रशिक्षण केन्द्र मुरादाबाद में चल रहे 23वीं यूपी बटालियन एनसीसी मुरादाबाद के वार्षिक प्रशिक्षण कैंप में शनिवार को सीएल गुप्ता आई इंस्टीट्यूट व मुरादाबाद नागरिक समाज द्वारा एनसीसी कैडेट्स को रक्तदान व नेत्रदान के बारे में जागरूक किया गया।

सीएल गुप्ता आई इंस्टीट्यूट व मुरादाबाद नागरिक समाज की ओर से सरदार गुरविंदर सिंह एवं संजीव वर्मा द्वारा रक्तदान व नेत्रदान के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि रक्तदान व नेत्रदान बहुत जरूरी है। जीते जी रक्तदान और जाते-जाते नेत्रदान का संकल्प लेना चाहिए।

सरदार गुरविंदर सिंह ने बताया कि देश भर में लगभग 40 लाख से अधिक व्यक्ति कॉर्निया ब्लाइंडनेस से प्रभावित हैं, हमें लोगों को जागरूक करना होगा कि जीते जी रक्तदान और जाते-जाते नेत्रदान करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि यदि किसी की मृत्यु हो जाती है तो मृत्यु के छह घंटे के अंदर नेत्रदान किया जा सकता है।

सरदार गुरविंद ने बताया कि 1919 पर फोन करके हमारी टीम को समय से सूचित कर देंगे तो नेत्रदान संभव हो सकेगा और एक व्यक्ति के नेत्र दान से उन दो व्यक्तियों को ज्योति मिल सकती हैं जो कॉर्निया ब्लाइंडनेस के शिकार हैं। संजीव वर्मा ने कहा कि इस समाज के पुनीत कार्य में सभी को सहयोग देना चाहिए और एनसीसी कैडेट इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

मेजर राजीव ढल ने कहा मृत्यु गाली नहीं है वह एक दिन सबको आनी है यदि मरने के बाद हमारे नेत्रदान से यदि दूसरों को ज्योति मिल सकती है तो इस कार्य के लिए जागरूकता आवश्य जन जन तक पहुंचानी चाहिए। कैम्प कमांडेंट कर्नल रघु पठानिया जी द्वारा अतिथियों का आभार व धन्यवाद व्यक्त किया।

इस मौके पर कैम्प कमांडेंट कर्नल रघु पठानिया, डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल गौरव गुप्ता, कैम्प एडजुडेंट मेजर राजीव ढल, लेफ्टिनेंट फुरकान अहमद, लेफ्टिनेंट सर्वेद्र सिंह, सूबेदार राजेंद्र सिंह, सूबेदार सतीश कुमार, सूबेदार बोधराज, सीएचएम एलएन मौर्या, बीएचएम संतोष कुमार, हवलदार यतेंद्र कुमार, हवलदार संजय कुमार, हवलदार तेज कुमार लिंबू, हवलदार सुनील कुमार, नायक विकास कुमार, अनुज कुमार सहित बड़ी संख्या में एनसीसी कैडेट उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल

Most Popular

To Top