जम्मू 21 कटरा (Udaipur Kiran) । शिवसेना यूबीटी जम्मू-कश्मीर ईकाई प्रमुख मनीश साहनी के नेतृत्व में प्रदेश नेताओं के एक दल ने 42वी पवित्र छड़ी यात्रा प्रबंधों को लेकर शनिवार को अंशुल गर्ग श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी से भेट की तथा कुशल व बेहतर यात्रा प्रबंधों को लेकर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया । इसके साथ ही तिरूपति बाला जी मंदिर में प्रसाद विवाद पर आधी अधूरी जानकारी को करोड़ों हिन्दुओं की धार्मिक आस्था पर प्रहार बताते हुए दोषियों को कड़ा दंड तथा हिन्दू धार्मिक स्थलों को सरकारी नियंत्रण से मुक्ती की मांग की है।
कटरा में पत्रकारों से विशेष बातचीत करते हुए शिवसेना प्रदेश प्रमुख मनीश साहनी ने 42वी पवित्र छड़ी यात्रा पर विस्तार पूर्वक जानकारी पर बताया कि 2 अक्तूबर को जम्मू के श्री रघुनाथ जी मंदिर से शोभा यात्रा के रूप में पवित्र छड़ी यात्रा रवाना होगी। यात्रा कौल कंडोली पहला दर्शन व देवा माई दूसरा दर्शन होते हुए कटरा पहुंचेगी। जहां से पवित्र छड़ी व अखंड ज्योति मां भगवती के जयघोष के साथ श्री माता वैष्णोदेवी के दरबार की तरफ रवाना होगी। 3 अक्टूबर पहले शुभ नवरात्रे पर मां भगवती के दरबार में छड़ी पूजन व मां के दर्शन होंगे।
साहनी ने भक्तों से बढ़-चढ़कर कर यात्रा का हिस्सा बनने व मां भगवती का आशीर्वाद लेने की अपील की है। उन्होंने बताया कि कौल कंडोली मंदिर नगरोटा में भंडारे का आयोजन किया जाएगा। शिवसेना नेताओं ने श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा श्रद्धालुओं को दी जि रही सुविधाओं की जमकर प्रशंसा की तथा कुशाल व बेहतर यात्रा प्रबंधों को लेकर अंशुल गर्ग, श्री माता वैष्णोदेवी श्राइन बोर्ड के सीईओं व उनकी टीम को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इसके साथ ही साहनी ने तिरूपति बाला जी मंदिर के प्रसाद विवाद को हिन्दुओं की धार्मिक आस्था पर घोर आघात व विश्वासघात बताते हुए दोषियों को लिए कड़े क़ानूनी दंड की मांग की है। साहनी ने हिन्दुओं के धार्मिक स्थलों को सरकारी नियंत्रण से मुक्ती पर आवाज़ बुलंद की गई। इस मौके पर उपाध्यक्ष संजीव कोहली, अध्यक्ष जिला रियासी आशू कुमार, अकुश शर्मा, अजय कुमार उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) /मोनिका
(Udaipur Kiran) / मोनिका रानी