CRIME

सर्राफा व्यवसायी की दुकान से उठा ले गए साढ़े तीन क्विंटल वजनी तिजोरी, पांच लाख के थे आभूषण

चित्तौड़गढ़ जिले के भादसोड़ा में सर्राफा व्यवसाई के यहां चोरी की वारदात को अंजाम देते बदमाश।

चित्तौड़गढ़, 21 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के भादसोड़ा कस्बे में बीती रात को सर्राफा व्यवसाई के यहां पर चोरी की वारदात हुई है। अज्ञात बदमाश ताला तोड़ कर दुकान में घुसे और करीब साढ़े तीन क्विंटल वजनी तिजोरी को ही चूरा कर ले गए। चोरी की जानकारी शनिवार सुबह मिली। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची है। यहां करीब पांच लाख के आभूषण चोरी की बात कही जा रही है। भादसोड़ा थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। चोर सीसी टीवी कैमरे में भी दिखाई दिए हैं, जिसमें वे चेहरे पर सफेद रुमाल बांध कर वारदात को अंजाम देते दिख रहे हैं।

जानकारी में सामने आया कि भादसोड़ा कस्बे में श्री सांवलियाजी मंदिर के पास गोविंद सोनी की ज्वैलर्स दुकान है। शनिवार सुबह मनीष कुमार ओझा ने गोविंद सोनी को मोबाइल पर चोरी की सूचना दी थी। इस पर व्यवसाई दुकान पर पहुंचा और देखा तो सामने आया कि अज्ञात बदमाश शटर तोड़ कर दुकान में घुसे थे। यहां काउंटर में चांदी के आभूषण रखे हुए थे तथा तिजोरी में भी चांदी के आभूषण थे, जिसे अज्ञात चोर चुरा कर ले गए। साथ ही 5 से 7 ग्राम सोने के आभूषण भी चोरी हुए हैं। अज्ञात बदमाश साढ़े तीन क्विंटल वजनी तिजोरी को ही उठा कर ले गए। मौके पर कस्बेवासियों की भीड़ जमा हो गई। इनकी सूचना पर भादसोड़ा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची है। बताया गया कि गोविंद सोनी की कृष्णा ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। इसके बाद सीसी टीवी कैमरे लगे हुए थे, जिसे ऊपर कर दिया गया। बाद में चार व्यक्ति अंदर घुसे और आभूषण और तिजोरी चोरी कर ली। कस्बे में श्री सांवलियाजी मंदिर के कैमरे भी लगे हुए हैं, लेकिन यह बंद पाए गए। भादसोड़ा थानाधिकारी जीवनसिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे हैं। पुलिस ने कस्बे में विभिन्न स्थानों पर लगे सीसी टीवी फुटेज कंगाले हैं। प्रारंभिक रूप से आशंका जताई जा रही है कि चोर बाहरी हो सकते हैं तथा क्रेटा कर लेकर पहुंचे थे। चोरों का इस तरह से सर्राफा व्यवसाई की दुकान से पूरी तिजोरी उठा कर ले जाना चर्चा का विषय बना हुआ है। भदेसर पुलिस उप अधीक्षक अनिल शर्मा ने भी मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली है। चोरी की यह वारदात रात 2.30 बजे की बताई गई है। पुलिस गहनता से मामले की जांच में जुटी हुई है।

—————

(Udaipur Kiran) / अखिल

Most Popular

To Top