सोनीपत, 21 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी की राई हलके की प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री
कृष्णा गहलावत ने राई की जनता से अपील की है कि उन्हें ईमानदार भाजपा का चयन करना है
और भ्रष्टाचारी कांग्रेस से बचना है। अपने विवेक से सही चयन करना है। छलावे में मत
आना। उन्होंने शनिवार को कहा कि कांग्रेस के नेताओं के बयानों से भ्रष्टाचार
स्पष्ट होता है, जबकि भाजपा ने सुशासन स्थापित कर भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई है। आधा
दर्जन से अधिक गांवों में कृष्णा गहलावत के जनसंपर्क अभियान में ग्रामीणों का भारी
मिला पूर्ण समर्थन इसके लिए उनहोंने सभी का धन्यवाद किया है। कृष्णा गहलावत ने अपने
जनसंपर्क अभियान के तहत आधा दर्जन से अधिक गांवों और आवासीय सोसायटियों में जनसभाएं
कीं। गांव मलिकपुर, ताजपुर, मिमारपुर, गढ़ी, टिकोला, जैनपुर, बख्तावरपुर, मुरथल और
कुंडली की पार्कर सोसायटी में उन्हें भारी समर्थन मिला।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने सबका साथ, सबका विकास के सिद्धांत
पर कार्य करते हुए हरियाणा में भ्रष्टाचार को समाप्त किया है। भाजपा सरकार ने युवाओं
को योग्यता के आधार पर नौकरियां दीं और पर्ची-खर्ची के खेल को बंद किया। राई की जनता
से अपील की है कि वे भाजपा को पूर्ण बहुमत देकर राई की सीट भाजपा की झोली में डालें।
आने वाले मुख्यमंत्री नायब सैनी आपकी वोट से बनेंगे। कविता चौधरी, सुरजीत सिंह, आर्य
मुनि, सतनारायण, जेपी रेवली, अनिल आंतिल, राजेश, श्रीपाल, प्रवेश प्रजापति, जगदीश वाल्मीकि,
मुकेश त्यागी, विनोद त्यागी, महेश त्यागी, राजेंद्र त्यागी तथा सतपाल आदि शामिल रहे।
—————
(Udaipur Kiran) परवाना