HimachalPradesh

पानी के टैंक की सफाई को उतरे तीन मजदूर हुए बेसुध, ग्रामीणों ने निकाला बाहर

धर्मशाला, 21 सितंबर (Udaipur Kiran) । कांगड़ा जिला के शाहपुर उपमंडल के बसनूर गांव में शनिवार को उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया जब एक घर में पानी के टैंक को साफ करने उतरे तीन मजदूर टैंक के अंदर ही बेसुध हो गये। तीनों मजदूरों को टैंक के अंदर बेसुध होता देख घर पर मौजूद बुजुर्ग महिला ने चिल्लाना शुरू कर दिया जिसके बाद आस-पड़ौस के लोग मौके पर पहुंचे और करीब एक डेढ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तीनों मजदूरों को एक के बाद एक करके बाहर निकाला। फिलहाल तीनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

मामला शनिवार सुबह का है।

बसनूर गांव में बनाये गये पेयजल टैंक को साफ करने के लिये तीन मजदूर पहुंचे, चूंकि टैंक नया था और उसके मुहाने पर भी काफी वक्त से ढक्कन बंद था तो मजदूरों ने भी ढक्कन खोलकर बिना देरी किये उसमें घुसना शुरू कर दिया। जब एक मजदूर बाहर नहीं निकला तो दूसरा उसे देखने के लिये चला गया, जब वो भी बाहर नहीं निकला तो तीसरा उन दोनों की सुध लेने अंदर पहुंच गया मगर लंबे वक्त से बंद पड़े टैंक में ह्यूमस और गैसिज़ होने की वजह से वो तीनों ही बेसुध हो गये। घर पर अकेली बुजुर्ग महिला ने टैंक के पास कोई हलचल नहीं देखी तो तुरंत चिल्लाना शुरू कर दिया जिसके बाद गांव और आस पड़ोस के लोग इक्ट्ठा हो गये और तुरंत रेस्क्यू कार्य में जुट गये।

उधर इस घटना की जैसे ही पुलिस को जानकारी मिली तो शाहपुर से पुलिस की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। इससे पहले कि पुलिस टीम उन तीनों को पानी के टैंक से बाहर निकालने का काम करती उन तीनों को स्थानीय लोगों ने अपनी सूझ-बूझ से बाहर निकाल लिया था। बावजूद इसके पुलिस ने उन तीनों को तुरंत मौके से निजी गांड़ी में बिठाकर अस्पताल के लिये रवाना कर दिया। फिलहाल तीनों की हालत स्थिर बताई जा रही है।

एएसपी कांगड़ा वीर बहादुर ने बताया कि पानी के टैंक की सफाई करते हुये ये हादसा पेश आया है और ये अपनी तरह का इस क्षेत्र में पहला मामला है। मगर लोगों को इस घटना से जरूर सबक लेने की जरूरत है। इन दिनों बरसात के बाद लोग पानी के टैंक, सैप्टिक टैंक साफ करते हैं जिसका महज एक ही मुहाना होता है वो भी बहुत संकीर्ण सा होता है तो ऐसे में पहले उसे खोल कर घंटों रखना चाहिये फिर जाकर साफ सफाई करनी चाहिये ताकि इस तरह की घटना न हो। उन्होंने कहा कि फिलहाल तीनों की हालत में सुधार है।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top