गुरुग्राम, 21 सितंबर (Udaipur Kiran) । आगामी 5 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा आम चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो, इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
इसी क्रम में आयोग द्वारा सोहना विधानसभा के लिए नियुक्त व्यय पर्यवेक्षक कुंदन यादव आईआरएस के नेतृत्व में आवश्यक कार्रवाई की गई। जिसमें एक व्यक्ति से तीन लाख रुपए ज़ब्त किए गए तथा तीन व्हीकल जिन पर बगैर परमिशन के डीजे लगा हुआ था को जब्त कर निर्धारित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। व्यय पर्यवेक्षक कुंदन यादव ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव के लिए 40 लाख की व्यय सीमा निर्धारित की गई है। इसलिए सभी प्रत्याशी निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित सीमा के अंदर ही प्रचार पर धनराशि व्यय करें। उन्होंने बताया कि चुनावी व्यय की निगरानी के लिए वीडियो सर्विलेंस टीमें लगातार नजर रख रहीं हैं। शैडो ऑब्जरवेशन रजिस्टर पर उनके सारे खर्चे की गणना की जा रही है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग ने प्रत्याशियों को किसी भी प्रकार की अनुमति के लिए सुविधा पोर्टल शुरू किया है। जिस पर संबंधित गतिविधि के 48 घंटे पहले आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में सभी उम्मीदवार को चुनाव लडऩे के लिए निष्पक्ष माहौल मिले यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।
(Udaipur Kiran) हरियाणा