Assam

डिमोरिया के विभिन्न दल एवं संगठनों ने अवैध नागरिकों के खिलाफ किया प्रतिवाद

डिमरीया के विभिन्न दल संगठन संगठनों ने अवैध नागरिकों के खिलाफ किया प्रतिवाद
डिमरीया के विभिन्न दल संगठन संगठनों ने अवैध नागरिकों के खिलाफ किया प्रतिवाद

गुवाहाटी, 21 सितंबर (Udaipur Kiran) । राजधानी के सोनपुर कसुतली इलाके में जनजातीय लोगों के लिए आवंटित जमीन पर अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान संदिग्ध नागरिकों द्वारा पुलिस बल पर हमले किए जाने के विरोध में आज सोनापुर के डिगारू गेट इलाके में डिमोरिया के विभिन्न दल एवं संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन (खिलंजिया रणहुंकार) किया गया।

प्रदर्शनकारियों ने विरोध प्रदर्शन के दौरान डिमोरिया के छह गांव पंचायत में संदिग्ध नागरिकों के खिलाफ जल्द से जल्द पुलिस प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाए जाने की मांग की। संदिग्ध नागरिकों के खिलाफ विभिन्न दल एवं संगठनों द्वारा आज जमकर नारेबाजी की गई।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि ट्राइबल ब्लॉक और बेल्ट की जमीन से जब तक संदिग्ध नागरिकों को पूरी तरह हटाया नहीं जाता तब तक हमारा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। ज्ञात होगी कसुतली में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान संदिग्ध नागरिकों द्वारा पुलिस बल पर हमले किए जाने के बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस को गोली चलानी पड़ी थी। जिसमें दो संदिग्ध नागरिकों की मौत हुई थी जबकि, 20 से अधिक पुलिसकर्मी एवं 13 संदिग्ध घायल हुए थे।

(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी

Most Popular

To Top