Haryana

हरियाणा में मतदान प्रतिशत बढ़ाना चुनाव आयाेग की बड़ी चुनाैती

लाेकसभा, विधानसभा चुनाव में आ चुकी वाेटिंग दर में गिरावट

प्रदेश भर में शुरू हुए जागरूकता कार्यक्रम

चंडीगढ़, 21 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा में एक तरफ जहां विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार चरम पर है वहीं निर्वाचन आयोग के सामने एक बार फिर से वोट प्रतिशत बढ़ाने की बड़ी चुनौती है। प्रदेश में वोटिंग प्रतिशत लगातार कम होता जा रहा है। कुछ खास वर्गों को छोड़कर ज्यादातर लोग वोट डालने के लिए नहीं जाते हैं। जिसके चलते निर्वाचन आयोग की चिंता बढ़ी हुई है।

हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान निर्वाचन आयोग की तरफ से हरियाणा में 75 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य लेकर प्रचार-प्रसार किया गया था। इसके बावजूद हरियाणा में 65 प्रतिशत मतदान हुआ था। वर्ष 2019 में विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश में 68.31 प्रतिशत मतदान हुआ था। पिछले अनुभव को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने इस बार हरियाणा में पोलिंग के लिए कोई लक्ष्य तो निर्धारित नहीं किया है लेकिन वोट प्रतिशत को बढ़ाने की कवायद शुरू हो गई है। प्रदेश भर में स्वीप कार्यक्रमों की शुरुआत हो चुकी है और सोमवार से इन कार्यक्रमों को तेज करने के लिए जिला स्तर पर जिला निर्वाचन अधिकारियों को मॉनिटर करने तथा विभिन्न संगठनों को अपने साथ जोड़ने के निर्देश दिए गए हैं। स्वीप गतिविधियों के तहत स्लोगन राइटिंग, पेंटिग, नुक्कड़ नाटक, पोस्टर मेकिंग इत्यादि के माध्यम से मतदाताओं को वोट डालने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल के अनुसार प्रदेश में पिछले विधानसभा चुनाव में मतदान 68.31 प्रतिशत हुआ था। इस बार मतदान प्रतिशत बढ़े इसके लिए आयोग के साथ-साथ हर नागरिक का कर्तव्य व अधिकार बनता है कि वे ‘लोकतंत्र का पर्व-प्रदेश का गर्व‘ हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में अपना कीमती वोट डालकर भागीदार बनें, क्योंकि एक-एक वोट से ही मतदान प्रतिशत बढ़ता है। उन्होंने बताया कि हरियाणा की चौपालों, खाट-मुढढ़ो पर चुनाव की चर्चा जोरों पर है, तो यहां मतदान प्रतिशत क्यों नहीं बढ़ सकता।

उन्होंने कहा कि गत दिवस उपायुक्त-सह-जिला निर्वाचन अधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों व मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय सहित चुनाव प्रक्रिया में लगे अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने चुनाव आयोग के अधिकारियों को आश्वासन दिया है कि हमारा प्रयास रहेगा कि 5 अक्तूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में पिछले विधानसभा चुनाव से 5 प्रतिशत से अधिक मतदान हो। विधानसभा चुनाव के तहत मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रदेश के सभी जिले मतदान जागरूकता अभियानों को बढ़ावा देने में सक्रिय रूप से लगे हुए है। इसमें विभिन्न विभागों सहित शिक्षण संस्थाओं की उल्लेखनीय भागीदारी है। स्कूलों व महाविद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा मेहंदी व पेंटिंग प्रतियोगिता के साथ-साथ, गांवों में रैली निकाल कर मतदाताओं को चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक करने का काम किया जा रहा है। जो मतदाताओं को जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top