RAJASTHAN

राजस्थान के सूचना प्रौद्योगिकी नवाचारों को अपनाएगी बिहार सरकार

राजस्थान के सूचना प्रौद्योगिकी नवाचारों को अपनाएगी बिहार सरकार

-बिहार के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ने किया भामाशाह स्टेट डेटा सेंटर और भामाशाह टेक्नो हब का दौरा

जयपुर, 21 सितंबर (Udaipur Kiran) । बिहार सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन ने शनिवार को झालाना क्षेत्र स्थित भामाशाह स्टेट डेटा सेंटर और भामाशाह टेक्नो हब का दौरा किया। डॉ. सुमन ने भामाशाह स्टेट डेटा सेंटर में मौजूद सुविधाओं का अवलोकन किया और कार्यप्रणाली को विस्तार से समझा।

विजिट के दौरान राज्य सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के अधिकारियों ने डॉ. सुमन को बताया कि भामाशाह स्टेट डेटा सेंटर राज्य के विभिन्न विभागों और एजेंसियों को डिजिटल सक्षम करते हुए अत्याधुनिक तकनीकों के उपयोग के साथ कुशल इलेक्ट्रॉनिक सेवा प्रदान करता है। 600 से अधिक रैक क्षमता वाला यह अपटाइम टियर-4 प्रमाणित डेटा सेंटर 99.995 प्रतिशत अपटाइम सुनिश्चित करता हैं।

इसके पश्चात् डॉ. सुमन भामाशाह टेक्नो हब गए और वहां राज्य सरकार द्वारा स्टार्टअप्स को दी जा रही सेवाओं और सुविधाओं का भी अवलोकन किया। उन्होंने वहां मौजूद स्टार्टअप से जुड़े युवाओं से संवाद किया और उनकी हौसला अफजाई की। उन्होंने राजस्थान सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में किए जा रहे नवाचारों की प्रशंसा की और कहा कि प्रदेश के नवाचारों को बिहार सरकार भी अपनाने का प्रयास करेगी।

इस दौरान सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के अतिरिक्त निदेशक सुदर्शन सिंह देवड़ा, उप निदेशक नवीन दुआ और हिमांशु मीना सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top